कामयाबी का जोश

 हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूं की आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे मित्रों आज मैं एक ऐसी बात आपको बताने जा रहा हूं जो एक हकीकत भी है और हमारे आपके जीवन से जुड़ी एक कड़ी भी है।


दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की जब आप कोई काम शुरू करना चाहते है तो कई लोग आपके द्वारा शुरू किए गए कार्य कई प्रकार की टिप्पणी करते है जिसे सुनकर आपको बहुत ही बुरा भी लगता होगा जैसे की - अरे ये काम मत कर सही नही है, ये तुझसे नही होगा, तेरा नुकसान हो जायेगा, बहुत ही मुश्किल है तू नही कर पायेगा, तेरे बस की बात नही है वगैरा वगैरा। और जिसे सुनकर आपको बहुत ही गुस्सा भी आता होगा और बुरा भी लगता होगा। और कुछ देर बाद आपके अंदर जो जुनून था काम शुरू करने का वो भी धीरे धीरे ख़त्म होने लगता है। आप अपने हिम्मत को तोड़ देते हैं आपके अंदर लोगों की बातों को सुनकर निराश उत्पन्न हो जाती है। 

जिससे आप जो कार्य करने जा रहे थे उस कार्य को शुरू करने से पहले ही पीछे हट जाते है जिसकी वजह से आपको सफलता की जगह असफलता हाथ आती है।क्योंकि आप अपने मन में ये सोचकर बैठ जाते हो कि ये लोग सच बोल रहें हैं,पता नही जिस काम को मैं शुरू करने जा रहा हूं कर भी पाऊंगा या नहीं और आपकी यही सोच आपके अंदर एक डर उत्पन्न कर देती है,

वो डर जो आपके हौसलों की उड़ान की पंखों को काट देता है देता है। वो जो आपके हौसलों के जुनून को पैदा होने से पहले ही मार देता है वो डर जो आपकी हिम्मत को तोड़ देता है,वो डर जो आपको आगे बढ़ने से पहले ही रोक देता है।

इसलिए दोस्तों आप जो भी कार्य शुरू करने जा रहे हो,सबसे पहले अपने दिमाग में एक बात बिठा लेना कि जिस दिन लोगों को आपके द्वारा कोई भी काम शुरू करने की ख़बर मिलेगी तो सबसे पहले लोग आपके काम को देखकर कुछ भी बोलें आप उनकी बातों को अपने मन में मत बिठाना बस आप अपने काम को पूरा करने की सोचना उस लक्ष्य को प्राप्त करने की सोचना जिसके बारे में आपने पहले से ही कल्पना कर रखी है।

एक बात याद रखना जिस दिन तुम अपने काम में सफल हो गए और अपने लक्ष्य को पा लिया फिर देखना जो लोग आपकी बुराई कर रहे थे वही लोग आपके पीछे पीछे दौड़ना शुरू कर देंगे और आपकी बड़ाई भी करने लगेंगे।

एक बात तो सच है की लोगों की आदत होती है दूसरों के ऊपर ऊंगली उठाना।यदि आप कोई भी कार्य करना चाहते हो भले ही उसमें आपका समय लगे,और आपका पैसा लगे लेकिन तकलीफ़ किसी दूसरे को ही होगी। क्योंकि लोगों को आपके काम से ईर्ष्या नही होगी बल्कि जीवन में आपके आगे बढ़ने से ईर्ष्या होगी आपकी उन्नति से जलन होगी,आपकी सफलता से जलन होगी।

इसलिए अगर आपको जीवन में कुछ करना है या कुछ पाने की चाहत आपके मन में हो तो आप लोगों को मत देखो, लोगों की बातों को मत सुनो,आप सिर्फ़ और सिर्फ़ अपने काम पर ध्यान दो जो आपने शुरू किया है और सफ़लता की जो सीढ़ी आप तय कर रहे हो उस सफलता की मंजिल तक पहुंचने की पूरी कोशिश करो।

यकीन मानों मित्र जिस दिल आपने अपने सफलता की सीढ़ी को तय कर लिया उस दिन आप पर ऊंगली उठाने वाले ही लोग आपको अपने दोनों हाथ जोड़कर नमस्कार करेंगे और जो आपकी बुराई करते फिरते थे वही बाद में आपकी बड़ाई भी करेंगे।

ये मतलब की दुनियां है साहब लोगों की फितरत है दूसरों पर कीचड़ उछालना इसलिए आप दूसरों की नहीं आप ख़ुद की सुनो और आपके जीवन का जो लक्ष्य है उसे प्राप्त करो क्योंकि जीवन बहुत ही संघर्षमय है अगर तुम रुक गए तो कोई भी तुम्हारा साथ नही देगा और अगर आप आगे बढ़कर निकल गए तो लोग आपके पीछे पीछे चल पड़ेंगे।

 



Comments

Popular posts from this blog

समय चक्र/Samay chakra

जलो मगर प्यार से jalo magar pyar se