Posts

Showing posts from October, 2020

कामयाबी का जोश

 हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूं की आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे मित्रों आज मैं एक ऐसी बात आपको बताने जा रहा हूं जो एक हकीकत भी है और हमारे आपके जीवन से जुड़ी एक कड़ी भी है। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की जब आप कोई काम शुरू करना चाहते है तो कई लोग आपके द्वारा शुरू किए गए कार्य कई प्रकार की टिप्पणी करते है जिसे सुनकर आपको बहुत ही बुरा भी लगता होगा जैसे की - अरे ये काम मत कर सही नही है, ये तुझसे नही होगा, तेरा नुकसान हो जायेगा, बहुत ही मुश्किल है तू नही कर पायेगा, तेरे बस की बात नही है वगैरा वगैरा। और जिसे सुनकर आपको बहुत ही गुस्सा भी आता होगा और बुरा भी लगता होगा। और कुछ देर बाद आपके अंदर जो जुनून था काम शुरू करने का वो भी धीरे धीरे ख़त्म होने लगता है। आप अपने हिम्मत को तोड़ देते हैं आपके अंदर लोगों की बातों को सुनकर निराश उत्पन्न हो जाती है।  जिससे आप जो कार्य करने जा रहे थे उस कार्य को शुरू करने से पहले ही पीछे हट जाते है जिसकी वजह से आपको सफलता की जगह असफलता हाथ आती है।क्योंकि आप अपने मन में ये सोचकर बैठ जाते हो कि ये लोग सच बोल रहें हैं,पता नही जिस काम को मैं शुरू करने ज

समय चक्र/Samay chakra

Image
हैलो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूँ,बहुत अच्छे होंगे  दोस्तों आज मैं ऐसे विषय के बारे में आप सब लोगों को को बताने जा रहा हूँ। जो हमारे और आप सभी लोगों के लिए बहुत जरुरी है, और जीवन का एक अहम् हिस्सा  है। जिसके बिना कोई भी इंसान कुछ नहीं कर सकता है, तो आइए आपको बताते है की आज हम किस विषय पर  बात करने जा रहें है।  दोस्तों  हम जिस विषय के बारे में बात करने जा रहे है वो है हमारा और आपका कीमती समय। दोस्तों समय ही एक ऐसा चक्र है जो रुकने का नाम नहीं लेता है ,बल्कि आगे बढ़ता ही जा रहा है। इसमें न तो स्पीड बढ़ाने वाला कोई यंत्र है और न ही इसकी गति को धीमी करने वाला कोई यंत्र, और न ही इसे रोकने वाला कोई पावर ब्रेक बल्कि ये अपनी एक ही गति से आगे ही बढ़ता जा रहा है। जो हमको कुछ पल, कुछ घंटे, एक दिन, एक सप्ताह, एक माह और एक साल यूँ ही दिखाता हुआ धीरे-धीरे निकलता हुआ चला जा रहा है। ये समय चक्र न जाने कितने हजारों सालों से चला आ रहा है,और यूँ ही चलता जा रहा है,और चलता भी जायेगा। हम सबको पता है की हम लोगों का जन्म इसी समय चक्र के दौरान ही हुआ है,और यह समय हमें भी छोड़कर आगे बढ़ता  जा रहा है,क्या आ