Posts

Showing posts from June, 2020

कामयाबी का जोश

 हेल्लो दोस्तों कैसे है आप सब उम्मीद करता हूं की आप लोग बहुत ही अच्छे होंगे मित्रों आज मैं एक ऐसी बात आपको बताने जा रहा हूं जो एक हकीकत भी है और हमारे आपके जीवन से जुड़ी एक कड़ी भी है। दोस्तों आपने अक्सर देखा होगा की जब आप कोई काम शुरू करना चाहते है तो कई लोग आपके द्वारा शुरू किए गए कार्य कई प्रकार की टिप्पणी करते है जिसे सुनकर आपको बहुत ही बुरा भी लगता होगा जैसे की - अरे ये काम मत कर सही नही है, ये तुझसे नही होगा, तेरा नुकसान हो जायेगा, बहुत ही मुश्किल है तू नही कर पायेगा, तेरे बस की बात नही है वगैरा वगैरा। और जिसे सुनकर आपको बहुत ही गुस्सा भी आता होगा और बुरा भी लगता होगा। और कुछ देर बाद आपके अंदर जो जुनून था काम शुरू करने का वो भी धीरे धीरे ख़त्म होने लगता है। आप अपने हिम्मत को तोड़ देते हैं आपके अंदर लोगों की बातों को सुनकर निराश उत्पन्न हो जाती है।  जिससे आप जो कार्य करने जा रहे थे उस कार्य को शुरू करने से पहले ही पीछे हट जाते है जिसकी वजह से आपको सफलता की जगह असफलता हाथ आती है।क्योंकि आप अपने मन में ये सोचकर बैठ जाते हो कि ये लोग सच बोल रहें हैं,पता नही जिस काम को मैं शुरू करने ज

नई राहें new paths

Image
जीवन का हर एक पल हर क्षण एक नए राहों के जैसा ही होता है इस दुनिया में आने के बाद जिस जीवन की हम शुरुआत करते है उसमें हमें कुछ न कुछ हमेशा सीखने को मिलता ही रहता है जैसे कि हम जब भी किसी अनजान रास्ते पे कभी निकलते है तो हमें कुछ भी नहीं पता होता है किसी दूसरे के साहारे हम आगे बढ़ते जाते है और जैसे जैसे हम आगे बढ़ते जाते है हमको कुछ न कुछ देखने को या सीखने को नई नई चीजें मिलती ही रहती है उसी तरह जीवन का हर दिन और हर पल एक नए रास्ते कि तरह है जो हमें कुछ न कुछ सीखता ही चलता है। बचपन खेलकूद में दोस्तों के बीच बीतता है जो हमें मित्रता पाठ सिखाती है ,और विद्यालय जिसमे अनेक जाति और धर्म के बच्चे जिनके बीच शिक्षा प्राप्त की जाती है सामाजिकता का पाठ सिखाती है,और परिवार जिसमें माता-पिता,भाई-बहन अन्य सदस्य रहते हैं जो हमें दूसरे के साथ मिलजुल कर रहने का पाठ सिखाती हैं। इस तरह हम लोग जो जीवन जी रहें है वो एक अन्जान राहों की तरह ही हैं जो हमें हर पल यह सिखाती है की हमें किसके साथ कैसा व्यवहार करना है  सुबह की हर वो पहली किरण जिससे हम अपने दिन की शुरुआत करते है नई राहों जैसे ही होती है जो